Last modified on 10 नवम्बर 2015, at 20:58

ओम कर दी ज़िन्दगी / सत्य मोहन वर्मा

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 10 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्य मोहन वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन सी अवमानना थी,
होम कर दी ज़िन्दगी ।
गंध सा उड़ कर बिखरना था मुझे
स्वर्ण सा गल कर निखारना था मुझे
कौन सी हठ साधना थी
मोम कर दी ज़िन्दगी ।
किस दिशा से कौन सी आवाज़ थी
जिस वजह से बेझिझक परवाज़ थी
कौन सी सम्भावना थी
व्योम कर दी ज़िन्दगी ।
अर्चना तट आज तक छूटा नहीं
आज तक वह ध्यान फिर टूटा नहीं
कौन सी आराधना थी
ओम कर दी ज़िन्दगी ।