Last modified on 7 फ़रवरी 2008, at 21:45

ज़िंदगी एक आह होती है / देवी नांगरानी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 7 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी }} ज़िंदगी एक आह होती है<br> मौत उसकी पनाह ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंदगी एक आह होती है
मौत उसकी पनाह होती है।

जुर्म जितने हुए है धरती पर
आसमाँ की निगाह होती है।

आदमी आदमी को छलता है
आदिमीयत गवाह होती है।

दिल्लगी तुम किसीको मत कीजो
ज़िंदगी तक तबाह होती है।

ऐब दूजे के मत बता मुझको
ऐसी बातें गुनाह होती है।

गहरा सागर है दिल का दरिया भी
कब कहीं उनकी थाह होती है।

मिट गई सारी चाहतें देवी
एक बस तेरी चाह होती है।