भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शोर सिंदबादों के / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:36, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बैठे दिन
रेत-महल के ऊपर
किस्से हैं पानी के वादों के
सागर की सरहद के
खोजी पल
ऊब गये
खारे तूफानों में
पोत सभी डूब गये
सुनते हैं
ठहरे जल
टापू पर शोर सिंदबादों के
रेती पर नौकाएँ
लोग वहीँ फँसे हुए
एक सड़ी मछली को
मुट्ठी में कसे हुए
सूखे
गुलदस्तों पर
बोझ लदे बर्फ के लबादों के