भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भविष्य के यथार्थ का साझा स्वप्न / राग तेलंग
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>यथार्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यथार्थ कहीं नहीं है
कुछ भी नहीं
हम सब एक सपने के भीतर के सपने में
जीवन के पूर्वाभ्यास के दौर में हैं
जैसा जो होता है
वैसा वो नहीं होता
जैसा हम चाहते हैं
फिर हमें
सपने आना शुरू हो जाते हैं
जिसमें बुनते हैं
यथार्थ को
थोड़ा-थोड़ा
हमारी दिक्कत यह है कि
हम केवल और केवल
आंख पर भरोसा करते हैं
सपनों पर नहीं
कई लोगों को
कभी पता नहीं चल पाता
एक ही समय में
एक सपना
सबका भी सपना हो रहा होता है
ऐसा सपना
जो हमें आखिरकार
सपनों से जगाकर
यथार्थ में ला पहुंचाएगा ।