भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोह / राग तेलंग
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>मोह क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मोह कैसा भी हो
वह बना प्लास्टिक का ही होता है
प्लास्टिक के होने से भी पहले
यह सत्य जानते थे हमारे पुरखे
पुरखों के त्याग को
जाने-समझे बगैर
मुश्किल है
मोह से मुक्ति
प्लास्टिक से फिर मोह कैसा !
प्लास्टिक का मोह त्यागो
जितनी जल्दी हो सके ।