Last modified on 20 दिसम्बर 2015, at 16:05

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम ३ / शैलजा पाठक

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 20 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मैं ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
ƒघर के अंदर रहने वाली औरत को लिखूंगी

जो करती रहती है रखवाली कीमती सामान की
सहेजती समेटती है मुश्किलें
जो जानती है खाने का स्वाद
जो समझती है मसालों का सही अनुपात
जब बनाती है अचार
जो पोंछती रहती है सारा दिन ƒघर की धूल-मिट्टी
पर अपने ही ƒघर में मैली होती है बार-बार

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
तुम्हारे हर दस्तक पर बस दरवाज़ा नहीं खोलेगी औरत
तुम्हारी दहलीज़ पर
अपने सपनों की रंगोली बना नहीं खींच लेगी
अपना पैर ƒघर के अंदर

अब की वो बाहर जाएगी
अपने हिस्से का आकाश खरीदने
अपने हिस्से की नदी में अपना पैर भिगाती सी गुनगुनायेगी

अपने पसंद के मौसम को तोल मोल कर बांध लेगी
अपने पल्लू से
हवाओं के सरगम पर झूमेंगे उसके सपने

अब तुम्हारी दीवारों में कैद वो ƒघर का भरम नहीं पालेगी
तुम्हारी स्थिति-परिस्थिति उतार-चढ़ाव ƒघर बच्चे से
उलझती औरत आज बाहर जायेगी

मैं जब लिखूंगी प्रेम
औरतें ƒघर देर से आएंगी
तुम दरवाजा खोलना।