भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमाल की औरतें ७ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:51, 21 दिसम्बर 2015 का अवतरण
ये औरतें
ससुराल आते ही दर्ज हो जाती हैं
राशन कार्ड पर मुस्कराती सी
अब घर में ज्यादा शक्कर आता है
महीने में कुछ ज्यादा गेहूं
इनके जने बच्चों के भी नाम दर्ज होते हैं फटाफट
ये कार्ड में संख्या बढ़ाती हैं
और अपने ही नाम पर मिले मिट्टी के तेल से
एकदम अचानक ही भभक कर जल जाती हैं
इनके बाल झुलसे
आंखें खुलीं
देह राख हो जाती हैं
रसोई में बिखरी होती है
इनके हिस्से की चीनी
जो गर्म नदी में तब्दील हो जाती है
चुप हो जाती हैं इनकी चूडिय़ां
बस राशन कार्ड पर
एक और बार ये
एक नये नाम से दर्ज हो जाती हैं
ये कमाल की औरतें
फिर एक बार
अपने नाम पर मिट्टी का तेल लाती हैं।