भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गजले-मीर रहेगी / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 24 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तक दिल में पीर रहेगी.
गजलों की जागीर रहेगी.

मीठी नहीं, नमकीन बना दो,
तो फिर क्या वो खीर रहेगी ?

राँझे तब तक पैदा होंगे,
जब तक कोई हीर रहेगी.

बँटवारे में सब कुछ ले लो,
मेरे सँग तकदीर रहेगी.

दिल में इमारत बन जाये तो,
होकर वो तामीर रहेगी.

महँगी मढ़ने से क्या हरदम,
ज्यों की त्यों तस्वीर रहेगी ?

हम न रहेंगे तो भी क्या है,
अपनी एक नजीर रहेगी.

कल भी अदब की बातें होंगी,
कल भी गजले-मीर रहेगी.