भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पूछे है / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रोज़ कितने सवाल पूछे है.
पर न वो मेरा हाल पूछे है.
क्यों न मिलती हो तुम कभी मुझसे,
एक नदिया से ताल पूछे है.
दर्द बिछुड़न का होगा तुमको भी,
टूटे पत्तों से डाल पूछे है.
मेरा महबूब मुझसे अक्सर ही,
क्यों है वो बेमिसाल पूछे है.
जान की फिक्र क्यों नहीं तुझको,
एक मछली से जाल पूछे है.
पूछना तो न चाहे कुछ भी वो,
कुछ न कुछ बहरहाल पूछे है.
खेल में किस तरह वो जीतेगा,
जो कि हर एक चाल पूछे है.