Last modified on 25 दिसम्बर 2015, at 09:34

प्यार करे है / कमलेश द्विवेदी

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:34, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छुप-छुप कर दीदार करे है.
क्या वो मुझसे प्यार करे है.

आँखों से तो लगता-चाहे,
होटों से इनकार करे है.

शर्मो-हया की लक्ष्मण-रेखा,
वो न कभी भी पार करे है.

हर वादा पूरा करने का,
वादा वो हर बार करे है.

सच बोले या झूठ कहे वो,
दिल उस पर एतबार करे है.

दिल नुकसान-नफ़ा क्या जाने,
दिल क्या कारोबार करे है.