भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोहे / पृष्ठ १२ / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:10, 27 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

111.
प्यार कभी घटता नहीं रहता सदाबहार.
रहे सामने मीत या सात समन्दर पार.

112.
तनहा होता जब कभी बस तुम आते याद.
नींद नहीं आती मुझे घंटों उसके बाद.

113.
खोज रहा हूँ प्यार की उस डोरी का छोर.
जिसे थामकर मैं बढ़ूँ फिर से तेरी ओर.

114.
हम दोनों के बीच में यह कैसा अनुबंध
खुश हों या नाराज़ हम लिख देते हैं छंद.

115.
फिर यादों में आ गये सारे टूटे ख्वाब.
आज डायरी में मिला सूखा एक गुलाब.

116.
तुझको क्यों इल्ज़ाम दूँ मेरे दिल के नूर.
मैंने खुद ही कर लिया खुद को खुद से दूर.

117.
खुद से खुद का द्वंद्व हम देख रहे हैं मौन.
इन दोनों में क्या पता कब जीतेगा कौन.

118.
मैं तो केवल फूल हूँ तू है मेरी गंध.
तूने ही मुझमें भरा जीवन का मकरंद.

119.
जब तुम मेरे साथ हो सुबह-दोपहर-शाम.
हर पल देगा वो मुझे खुशियों के पैगाम.

120.
काश जगे दिल में वही पहले सा अहसास.
जैसे पहले पास थे वैसे हों हम पास.