भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फाउण्टेन पेन से कविता / प्रदीप मिश्र

Kavita Kosh से
Pradeepmishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 2 जनवरी 2016 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ''...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फाउण्टेन पेन से कविता

फाउण्टेन पेन को चलाते समय
बहुत ध्यान रखना पड़ता है

अँगुलियों के बीच
ठीक कोण पर टिका हो
निब पर दबाव सही हो
ठीक हो स्याही का बहाव

अक्षर बनाने का एक निश्चित तरीक़ा होता है
नहीं तो क़ागज, निब और अक्षर का
तालमेल बिगड़ जाता है
अँगुलियो में लगने वाली स्याही को
बार-बार पोंछना होता है सिर पर

अक्षर सुन्दर ही बनाने पड़ते हैं
जब लिखा जाता है फाउण्टेन पेन से

इतनी सारी पाबंदियाँ और सुन्दरता की शर्त
ऐसे में भला फाउण्टेन पेन से कोई
कैसे लिख सकता है कविता

कविता लिखते समय तो
एक मासूम सी बच्ची
अचानक गृहस्थी से जूझती औरत में बदल जाती है

उछलते-खेलते नौज़वान
कब शामिल हो गए बूढ़ों की ज़मात में
लिखने के बाद भी पता नहीं चलता

नदी अपने तटबंधों को तोडक़र
इस तरह फैलती है
जैसे उसके अन्दर भरता जा रहा हो समुद्र

अपनी धूरी पर घण्टों ठहर कर
सोचती रहती है पृथ्वी
निरन्तर घूमते रहने का कारण

इतनी गति
इतना उफान
इतना आक्रोश
इतना ठहराव

ऐसे में कोई कैसे रखेगा
सुन्दरता और पाबंदियों का ध्यान
 
जब तक हम पूरी करते हैं
सुन्दरता की शर्त
एक मासूम सा खू़बसूरत चेहरा
भयानक अट्टहास करने लगता है
जब तक खोलते हैं पाबंदियों की गाँठ
आजादी का उत्सव मनाते लोग
ग़ुलामों की तरह गिड़गिड़ाने लगते हैं

कविता लिखने के लिए
एक कलम चाहिए
जिसमें स्याही की ज़गह
पहली उड़ान पर निकले
चिडिय़ों का आकाश बहे
निब स्टेथोस्कोप की तरह टिकी हो
समय के छाती पर।