भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुप्पी के विरूद्ध / रजत कृष्ण
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 4 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रजत कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बहुत चुभते हैं तुम्हारे शब्द
जब तुम डाँट रही होती हो ।
लगता कि अब तक मुझे
छोटे बच्चे से ज़्यादा तुम
कुछ नहीं समझती हो ।
बहुत बार सोचता हूँ मैं
बस अब और नही...
ज्यादा छूट की हक़दार नहीं तुम
न ही मैं तुम्हारा ग़ुलाम कोई ।
पर यह क्या...!
जब तुम कई दफ़े
मेरी बड़ी-बड़ी ग़लतियों पर भी
कुछ नहीं कहती
और चुप रहती हो प्रायः
जान-बूझ कर की गई
मेरी मूर्खताओं पर भी
तब लगता है... काश एक बार
डाँट लेती तुम मुझे
और कान उमेठ कर कहतीं
आखिर कब जाएगा बचपना ?
कब आएगी अक़्ल तुम्हे ?
बहुत चुभती है तुम्हारी चुप्पी
हाँ बहुत चुभती
जब तुम्हारे तन-बदन में
आग सुलगाते मेरे गुस्से को भी
चुपचाप तुम ठण्डे जल-सा पी लेती !!