भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समाचार में सनसनी होती है / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 28 जनवरी 2016 का अवतरण
समाचार में सनसनी होती है
ख़बर हाशिये पर खड़ी होती है
हुआ जुगनुओं का इरादा बुलंद
लो बस्ती में अब रौशनी होती है
समन्दर की लहरें भिगोती रहे
किनारे की क्या तिश्नगी होती है ?
सुलगती हुई उम्र की धूप में
यूँ ही ज़िन्दगी साँवली होती है
वो करते हैं जब भी मेरा तज़किरा
पुरानी कहानी नयी होती है
पिघलता है पर्वत कहीं कोई इक
कहीं इक उफनती नदी होती है
वो छज्जे से छुप के तेरा देखना
जो सोचूँ, तो इक गुदगुदी होती है
उबलते ख़यालों में तप कर ज़रा
जुनूँ जब उठे, शायरी होती है
(आधारशिला, 2013)