Last modified on 31 जनवरी 2016, at 18:53

ये खता बार-बार करते हैं / कांतिमोहन 'सोज़'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 31 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये खता बार-बार करते हैं ।
हम तेरा इन्तज़ार करते हैं ।।

ज़िक्रे-गर्दो-ग़ुबार करते हैं ।
गोया फ़िक्रे-बहार करते हैं ।।

हम भी कोरी दुआ नहीं करते
जान तुम पर निसार करते हैं ।

तू जज़ा बेपनाह देता है
हम ख़ता बेशुमार करते हैं ।

जिनके कांधों पे सर सलामत है
कौन मानेगा प्यार करते हैं ।

हम ज़बां पर तो ला नहीं सकते
गो तमन्ना हज़ार करते हैं ।

सोज़ यूँ तो बुझे से रहते हैं
शायरी धारदार करते हैं ।।