भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्र का खेल / मनमोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 4 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |संग्रह= }} <poem> चेहरे पर उम्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चेहरे पर उम्र की छाया उतरती है
और अचानक एक दिन आपके चेहरे से
पिता का चेहरा झाँकने लगता है
फिर भी एक और उम्र है
जो छूट गई है
और पीछे-पीछे चली आती है
और कभी-कभी प्रतिभासित होती है
जैसे न बोले गए शब्द
बोले गए अजीबो-गरीब शब्दों के साथ
अक्सर लिपटे हुए रहते हैं
जैसे बेटियों की हँसी में छिपे
किसी दिन छलक उठते हैं
माताओं के क्लेश
कौन जानता है
कि हमारे अचकचाए अधूरे स्पर्शों में
खो गए स्पर्शों की कितनी याद बची रहती है
और कितने जीवित सोए हुए स्पर्श
और इसी तरह
कभी कण्ठ में फँसी रह गई पुकार
अरसे बाद आँखों में दिखाई देती है ।