भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ कसैली-सी मखमली बातें / गौतम राजरिशी

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 26 फ़रवरी 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ कसैली-सी मखमली बातें
फिर सियासत की हैं चली बातें

करवटें साँप लेते हैं अंदर
और ऊपर से संदली बातें

कर गयीं मेरे शह्र को घायल
सरफ़िरी और बावली बातें

बात से बात जब निकलती हैं
फिर मचाती हैं खलबली बातें

मैंने तो बस तुम्हें बताया था
कैसे पहुँची गली-गली बातें

रूह तक भी सुलग उठे अपनी
हाय, उनकी ये दिलजली बातें

लब थे ख़ामोश फिर भी होती रहीं
शोख आँखों से मनचली बातें




(समावर्तन जुलाई 2014 "रेखांकित", गुफ़्तगू अप्रैल-जून 2013)