Last modified on 6 अप्रैल 2016, at 00:03

सदस्य:Saatwik

Saatwik (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 6 अप्रैल 2016 का अवतरण

नमस्कार! मेरा नाम सात्विक कटिहा है| मैं व्यवसायिक रूप से सॉफ्टवेयर अभियंता हूँ, परन्तु बाल्य काल से ही मुझे हिन्दी काव्य एवं सहित्य से प्रेम है| अंग्रेजी रचनाओँ का हिन्दी में अनुवाद करने में मुझे विशेष रुचि है| अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी भाषा एवं हिन्दी सहित्य को उचित सम्मान तथा गौरव प्राप्त हो, यह मेरा स्वप्न है| कविता कोश जैसी सराहनीय परियोजना में मैं हर सम्भव योगदान प्रदान करूँगा|