भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीड़ / उमा शंकर सिंह परमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:34, 23 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा शंकर सिंह परमार |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वह अकेला
ख़ामोशी ओढ़े गुमसुम
खो गया भीड़ मे
राजपथ, जनपथ, जन्तर-मन्तर
पट गया भीड़ से
न विवाद न संवाद
न विनाश न आबाद
चिकटा फटा काँच पहने
अधनंगा, गुमशुदा ’रामराज’
कराहता दिखा भीड़ में