Last modified on 26 फ़रवरी 2008, at 03:17

सोच की चट्टान पर बैठी रही / देवी नांगरानी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:17, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी }} सोच की चट्टान पर बैठी रही<br> जाल मखमल क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सोच की चट्टान पर बैठी रही
जाल मखमल का वहीं बुनती रही।

पत्थरों में थे मिले कल देवता
आज बुत मंदिर के मैं छलती रही।

कहने के काबिल न थी उसकी जुबां
ख़ामोशी की गूँज मैं सुनती रही।

हार मानी थी न कल तक, आज क्यों
हौसलों के सामने झुकती रही?

क्या बहारों से है मेरा वास्ता
मैं खिजाओं में सदा पलती रही।

जिसने तूफाँ से बचाया था मुझे
सामने उसके सदा झुकती रही।