Last modified on 30 मई 2016, at 00:35

पत्ती का बयान / मिंग दी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 30 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मिंग दी |अनुवादक=विजय गौड़ |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्वर्गिक आघातों से सवाल करती हवा में
ढह जाते चिनार का जवाब —

एक हज़ार सफ़ेद पत्तियाँ। एक हज़ार
निर्दोष कलियाँ एक हज़ार
दस हज़ार निर्दोंष माफ़ियाँ


मैं एक पत्ती उठाती हूँ, जकड़ लेती हूँ मुट्ठी में
जैसे थाम रही हूँ समूचा दरख़्त

क्यू युनान बताता है
पत्ती सच्चाा बयान है दरख़्त का

तांग लोग बताते हैं,
पतझड़ के दौरान पत्ती ही उघाड़ती है
समूचे शरद का रहस्य

मगर मैं तो महज एक पत्ती ही देखती हूँ।