Last modified on 30 मई 2016, at 11:28

धरती का लिहाफ़ / संतोष कुमार चतुर्वेदी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:28, 30 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष कुमार चतुर्वेदी |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जलकर शान्त हो रही है चिता
बियावान हो रहा है श्मशान
लौट रहें हैं परिजन
फिर
बिछी हुई न देह है
न बिस्तर
कुछ फूल मिल गए हैं गंगा से
विष को आवृत्त किए
फैला है कटोरे-सा
शिव का नीला कण्ठ
झर रहा विलाप
धीरे-धीरे
रुदन
शोक
स्मृतियों से
एकान्त पथ पर
दुम दबाए जा रहे हैं
चबाए आहट
कुछ भी नहीं अब
न चिता
न आग
न शव
न परिजन
और न विलाप
शब्दों के सुर बदलते हैं
क्या ऐसे ही
धीरे-धीरे
जब हम बोलना सीख जाते हैं
या धरती का लिहाफ़ ही
बच जाता है
महज़