Last modified on 26 फ़रवरी 2008, at 03:20

भटके हैं तेरी याद में / देवी नांगरानी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:20, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी }} भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ।<...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ।
तेरी नज़र के सामने खोये कहाँ कहाँ।

रिश्तों की डोर में बंधे जाते कहाँ कहाँ
उलझन में राहतें कोई ढूंढे कहाँ कहाँ।

ख़ाहिश की कै़द में सदा जीवन किया बसर
अब उसके रास्ते खुले जाके कहाँ कहाँ।

ऐ ज़िंदगी सवाल तू, तू ही जवाब है
तुझसे मिलन की आस में भटके कहाँ कहाँ।

क़दमों के क्यों मिटा दिये उसने निशां तमाम
हम उनकी पैरवी में भी जाते कहाँ कहाँ।

है दाग़ दाग़ दिल मेरा, मुस्कान होंठ पर
रौशन हुए हैं रास्ते, दिल के कहाँ कहाँ।

वो लामकां में रहता है, अपनी बिसात क्या
हम लामकां को ढूंढते फिरते कहाँ कहाँ।

‘देवी’ न मुझसे पूछिये कुछ ख़ुद को देखिये
होते है इस जहान में झगड़े कहाँ कहाँ।