भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पागल हवा में / अनुराधा महापात्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:36, 8 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा महापात्र |अनुवादक=उत्पल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
असमान है युद्ध — और पुनःश्रुतिमय है हृदय की ऊष्णता
अन्धकार से उभर आता है अविराम इकतारा
उठ आते हैं शब्दों के अंकुर;
न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण से उतर आए
सेब-जैसा बनने, पेड़ बनने का कभी मत कहना।
अपनी गहनता में जिस तरह रहते हैं
सहजन के फूल,
शान्त और सुरभित — ठीक वैसे ही
वर्षा के भीतर श्मशान की
आर्त-ममता
राख की ढेरी को ठेलकर उठ आए
अज्ञात नए पत्ते
कुछ पुरातन-कलश की कोमलता, झरे हुए विश्वास;
पागल हवा की माटी
अनिर्णेय लहूलुहान ओसकणों को
समझ पाती है!
मूल बँगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी