Last modified on 14 जून 2016, at 02:15

फिर से माँ गरजी / प्रदीप शुक्ल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:15, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चार बज गये
दरवाजे की घंटी नहीं बजी
ढेरों काम
पड़े हैं घर में
नजर घड़ी पर लगी हुई है
धड़कन बढ़ती ही जाती है
जैसे जैसे बढ़ी सुई है
मोबाइल पर
रटा रटाया, "है नेटवर्क बिज़ी"

विद्यालय तो
बंद हो गया
था लगभग दो घंटे पहले
अखबारों में छपे हुए जो समाचार
पढ़ कर दिल दहले
आँखों में
आँसू की झिलमिल सेना दिखे सजी

और तभी
दरवाजे पर
दोपहिया रुकने की आहट है
दरवाजा खुलने तक मन में
जाने कितनी घबराहट है
मुस्काती बिटिया
पर देखो, फिर से माँ गरजी