Last modified on 14 जून 2016, at 02:23

वह रचती है जीवन और... / कात्यायनी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:23, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कात्यायनी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नारी की रचना इसलिए हुई है कि पुरुष अपने पुत्रों, देवताओं से वंश चला सके – ऋग्वेद संहिता

नारी की रचना हुई
मात्र वंश चलाने के लिए,
जीवन को रचने के लिए
उन्होंने कहा चार हज़ार वर्षों पहले
नए समाज-विधान की रचना करते हुए।

पर वे भूल गए कि
नहीं रचा जा सकता कुछ भी
बिना कुछ सोचे हुए।

जो भी कोई कुछ रचता है – वह सोचता है।

वह रचती है
जीवन
और जीवन के बारे में सोचती है लगातार।

सोचती है –-
जीवन का केन्द्र-बिन्दु क्या है
सोचती है -–
जीवन का सौन्दर्य क्या है
सोचती है -–
वह कौनसी चीज़ है
जिसके बिना सब कुछ अधूरा है,
प्यार भी, सौन्दर्य भी, मातृत्व भी…

सोचती है वह
और पूछती है चीख़ -चीख़कर।

प्रतिध्वनि गूँजती है
घाटियों में मैदानों में
पहाडों से, समुद्र की ऊँची लहरों से
टकराकर

आज़ादी !!! आज़ादी !!! आज़ादी !!!