Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 20:56

यह न सोचो कल क्या हो / मीना कुमारी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

यह न सोचो कल क्या हो
कौन कहे इस पल क्या हो

रोओ मत, न रोने दो
ऐसी भी जल-थल क्या हो

बहती नदी की बांधे बांध
चुल्लू मे हलचल क्या हो

हर छन हो जब आस बना
हर छन फ़िर निर्बल क्या हो

रात ही गर चुपचाप मिले
सुबह फ़िर चंचल क्या हो

आज ही आज की कहें-सुने
क्यो सोचे कल, कल क्या हो