Last modified on 22 जून 2016, at 22:18

एक मृत्यु नीन्द के बाद / रश्मि भारद्वाज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:18, 22 जून 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जैसे नीन्द में चल रहे बुरे सपने के बाद एक ज़ोर की चिहुँक और ज़ारी रहना नींद का,
जैसे चलते-चलते अचानक पैरों से आ लगे पत्थर से छलछला आया लाल रक्त और ज़ारी रहे सफ़र,
जैसे मिल जाना तुम्हारा यूँ ही ताउम्र के लिए और नहीं मिलना एक पल का भी,
जैसे बेतहाशा हँसते हुए कभी ज़बरन छुपाए गए आँसू, और रोते हुए होंठों पर फैली हुई मुस्कान,
वैसे ही मृत्यु नीन्द के बाद का जीवन,
शेष, अनवरत, निरन्तर
लेकिन कहीं थमा हुआ-सा
इच्छा और अनासक्ति
स्वप्न और विरक्ति
प्रेम और अप्रेम के बीच,
जीवन के अन्दर कई टुकड़े जीवन
लेकिन फिर भी जुड़े हुए