Last modified on 24 जून 2016, at 11:01

गंगा-5 (दूसरी नदी में) / कुमार प्रशांत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:01, 24 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार प्रशांत |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह :
दोपहर :
तीसरे पहर :
शाम :
आधी रात :
नदी को इन सारे प्रहरों में देखो
आँख भर
मन भर और
इसकी गहराइयों को तोलो

हर पहर की नदी अलग ही होती है
तुम एक ही नदी को
अलग-अलग प्रहरों में देख नहीं सकते
वह हमेशा दूसरी हो जाती है