Last modified on 24 जून 2016, at 11:47

मैं जानता हूँ / प्रेमनन्दन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:47, 24 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमनन्दन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जानता हूँ
कि सागर की लहरों पर
चित्र नहीं बनते!

मैं जानता हूँ
कि बिखरी हुई रेत से
महल नहीं बनते!

मैं जानता हूँ
कि हमारे सोचने-मात्र से
बदलती नहीं दुनिया!

मैं जानता हूँ
फिर भी कोशिश करता रहता हूँ लगातार
इस दृढ़ विश्वास और संकल्प के साथ
कि मेरा सार्थक प्रयास
बदल देगा एक दिन
लहरों को कैनवास में
रेत को शिलाओं में
सोच को हक़ीक़त में।

मैं जानता हूँ।