भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दादर पुल के नीचे / शरद कोकास
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:33, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तीखी चुभन भी नहीं थी सर्दियों की हवा में
और पत्ते भी टूट कर नहीं गिरे थे सड़कों पर
एक ख़ुशगवार सी धुन बज रही थी
मन के गिटार पर
यह छुट्टी का एक आवारा दिन था
और सड़कों पर आवाजाही भी नहीं थी
बस एक पुलक सी थी मन में
तुमसे मुलाकात की
दादर पुल के नीचे ठेलों पर सजे फूल मुस्कराए
सेव नाशपाती और केलों ने एक-दूजे से कहा
इंतज़ार का फल मीठा होता है।
-2009