भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम / स्वरांगी साने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वरांगी साने |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सम तक पहुँचना
कितना ज़रूरी होता है
घटाते-बढ़ाते हुए मात्रा
गुज़रते हुए कई तिहाइयों से
करते हुए समझौते
मानते हुए पाबन्दियाँ
हम बस चाहते हैं एक सम
सम से चलकर
लौट आना होता है
हमें सम पर ही
बिताने होते हैं कई अन्तराल
झेलना होता है एकाकीपन
छोड़नी होती है जगह
देना होता है ‘दम’
छोटे-बड़े हर टुकड़े को
कहीं लाना होता है
हर ताल की पकड़नी होती है सम
सम नहीं होती
तो कुछ और होता
बँधना तो फिर भी पड़ता ही हमें
यह सम है
जहाँ पूरा होता है आवर्तन ।