भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाज़ार में / अनिल पाण्डेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:10, 5 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल पाण्डेय |संग्रह= }} बिक रहा था सब कुछ 'कुछ' के साथ 'क...)
बिक रहा था सब कुछ
'कुछ' के साथ 'कुछ'
मिल रहा था उपहार में
आलू प्याज टमाटर की तरह
भाव, विचार, रीति, सुनीति
सबके लगे थे भाव
फुटकर नहीं थोक में
लोग ख़रीद रहे थे
सबके साथ सब
कुछ के साथ सब
एक के साथ सब
कुछ को मिल रहा था
कुछ व्यवहार में
मैं खोज रहा था शिष्टाचार
किसी ने चेताया
यह नहीं नीति संसार
तुम खड़े हो बाज़ार में ।