भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आ गया वसन्त / बाई हुआ
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:55, 6 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाई हुआ |अनुवादक=नीता पोरवाल |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आह, यहाँ आ गया
खिलखिलाता वसन्त आ गया यहाँ
ख़त्म हुए कारावास से दिन
कोई तीन रोज़ में
बन्द हो जाएँगे स्कूल
और अब
भर सकेगा उड़ान
सख्त पंखों वाला पंछी भी
बच्चे
समझ रहे हैं रास्ता
वे कर रहे हैं तैयारी
लम्बी यात्रा के लिए
एक बच्चा
उठाता है बकरी का माथा
और रो पड़ता है गहन पीड़ा से
रो रहा है वह
गर्मियों की पोशाक के लिए
अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीता पोरवाल