भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कि जैसे हो महाराजे ! / शैलेन्द्र शान्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:37, 29 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र शान्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ई ससुरी रोटी-दाल
तेल तरकारी
चीनी चावल,
रोज़ी
निकली खोटी
भक्ति के आगे
दुम दबा कर
विकास है भागे
भई वाह !
काले ख़ाकी
मुसटण्डों के
क़िस्मत है जागे
जहाँ-तहाँ डण्डे हैं भाँजे
भई वाह !
माता के भाग्य विधाता
नए-नए बजा रहे
अपनी तुरही
अपने बाजे !
गुमान भी उनके देखें
कि जैसे हों महाराजे !