Last modified on 27 मार्च 2008, at 14:50

सावन के बादलो! / रतन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 27 मार्च 2008 का अवतरण (New page: सावन के बादलो! उनसे ये जा कहो' तक़दीर मं यही था, साजन मेरे न रो। घनघोर घटा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सावन के बादलो! उनसे ये जा कहो'

तक़दीर मं यही था, साजन मेरे न रो।

घनघोर घटाओ! मत झूम के आओ

याद उनकी सताएगी, रूमझुम यहाँ न हो।।

जिस दिन से जुदा हम हैं, आँखें मेरी पुरनम हैं।

रो-रो के मैं मर जाऊँ, दुख तेरी बला को।। सावन के बादलो...

छेड़ो न हमें आके, बरसो कहीं और जाके, बरसो कहीं और जाके।

वो दिन न रहे अपने, रातें न रहीं वो। सावन के बादलो...