Last modified on 27 मार्च 2008, at 22:37

खतरा अस्तित्व का / रमा द्विवेदी

Ramadwivedi (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:37, 27 मार्च 2008 का अवतरण

किसी को हद से
ज्यादा मत चाहो,
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड. जाता हॆ ।

खोकर अपनी पहचान ,
आदमी न जी पाता है ,
न मर पाता है ।
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड. जाता है॥

किसी से प्रेम इतना न करो
कि वो विवशता क रूप ले ले,
क्योंकि विवशता को ढोने में ,
जीवन व्यर्थ चला जाता है ।
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड. जाता है॥

प्रेम जीवन के लिये है अनिवार्य,
किन्तु वह जीवन का लक्ष्य नहीं,
प्रेम में तपने-मिटने के सिवा ,
कुछ हाथ नही आता है?
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड. जाता है॥

जिन्दगी सिर्फ़ प्रेम से चल सकती नहीं,
जिन्दगी एक हीबिन्दु पर रुक सकती नहीं,
किन्तु प्रेम की अनुभूति से -
जीवन संभल -संवर जाता है।
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड. जाता है॥

१९८७ में रचित