भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है प्रीत जहाँ की रीत सदा / इंदीवर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 3 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: भोले मुसाफ़िर इतना तो जान, कि दिन सार५ए होते नहीं एक समान । ओ आँखों से दे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भोले मुसाफ़िर इतना तो जान,

कि दिन सार५ए होते नहीं एक समान ।


ओ आँखों से देख अपने दाता की लीला,

जो दुख-सुख से जीवन बनाए रंगीला।

न समझो ग़रीबों का कोई नहीं,

दया मेरे मालिक की सोई नहीं।

जो महलों से गलियों में लाकर रुलाए,

जो पल भर में तोड़ेगा दौलत का मान।।

भोले मुसाफ़िर इतना तो जान...


वो कहते हैं जिसको रहीम और राम,

वो अल्लाह-- ईश्वर, ख़ुदा जिसका नाम!

वो हर रंग में खेले तू उसको पुकार,

देगा वही तुझ को ख़ुशियों का दान।।

भोले मुसाफ़िर इतना तो जान...