भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिजीविषा / मुकेश प्रत्यूष
Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 25 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश प्रत्यूष |संग्रह= }} Category:कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हालांकि
खत्म कर दी थी मैंने
सारी की सारी संभावनाएं विकास की
मिटा दी थी जिन्दगी की हर पहचान
बंद करके
दरवाजे, खिड़कियां, रोशनदान
किन्तु दो दिन में ही अंकुर गए
भींगे बिखरे बूंट
छोड़ गया था मैं जिन्हें
सड़ने और बर्बाद होने के लिए.