भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पूरा युग बीत गया / प्रदीपशुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 1 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब तक मैं बस समझा-समझा,
जीवन बीत गया
धीरे धीरे करके सारा
मधु घट रीत गया
अभी-अभी तो बाबूजी के
साथ चढ़ा था साईकिल पर
अभी-अभी अम्मा बोली थीं
बेटा जीत गया
अभी-अभी तो बिटिया ने
इस जग में आँखें खोली थीं
अभी-अभी बेटा घर में
भरकर संगीत गया
अभी-अभी तो आँख लगी थी
अभी-अभी बस सोया था
हाय! अचानक कैसे यह
पूरा युग बीत गया?