झूठ सच के बयान में रक्खा
बिक गया जो दुकान में रक्खा
क्या निभाएगा प्यार वह जिसने
ख़ुदपरस्ती को ध्यान में रक्खा
ढूँढ़ते थे वजूद को अपने
भूले हम, किस मकान में रक्खा
जिसने भी मस्लहत से काम लिया
उसने ख़ुद को अमान में रक्खा
जो भी जैसा है ठीक ही तो है
कुछ नहीं झूठी शान में रक्खा
ज़िंदगी तो है बे–वफ़ा ‘देवी’
इसने मुझको गुमान में रक्खा