भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनी मेहनत से कर / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 9 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=धरती का आयतन / रम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीतर का आदमी न टूटे, बुझे नहीं चिनगारी
वर्ना तुझे निगल जाएगी तेरी ही लाचारी।

उठते सूरज की उपमा, गिरते को सौ गाली
परसू, परसा, परसराम की दुनिया बड़ी निराली
जीना है तो करते जाना, जीने की तैयारी।

रिरियाती जुबान से लम्बा सफ़र नहीं होता है
जीवन से जीवट का अन्तरधर्मी समझौता है
बीच सफ़र में मतकर पगले, बातें हारी-हारी।

हुआ न आदरणीय जगत में जिसने हाथ पसारे
डूब गए काले सागर में उसके सॉझ-सकारें
अपनी मेहनत से कर अपनी दुनिया में उजियारी।