भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बोझिल हैं ये पलकें बाबू / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 16 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= दीपक शर्मा 'दीप' }} {{KKCatGhazal}} <poem> बोझि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बोझिल हैं ये पलकें बाबू
आ जाओ तो छलकें बाबू I

रूह ढँकी है तन-कपड़े से
घाव न मानें झलकें बाबू I

ऊपर-ऊपर पर्वत-सी मैं
भीतर झरने ढलकें बाबू I

थक के सोतीं आहट पा के
खुल जाती हैं पलकें बाबू I

प्रीत न जाने क्या चाहे है
जिधर निहारूँ झलकें बाबू I