Last edited 17 years ago by an anonymous user

माँ / दिविक रमेश

122.163.45.18 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:52, 27 अप्रैल 2008 का अवतरण

     माँ
रोज़ सुबह, मुंह-अँधेरे
दूध बिलौने से पहले
माँ 
चक्की पीसती,
और मैं
घूमेड़े में
आराम से
सोता .
- तारीफ़ों में बँधीं 
माँ
जिसे मैंने कभी
सोते 
नहीं देखा .
आज
जवान होने पर
एक प्रश्न घुमड़ आया है -
पिसती
चक्की थी
या
माँ 
माँ .

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.