भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सीलन भरे हिस्से की धूप / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=खुली आँखों में आकाश / दिविक रमेश }} '''(...)
(कवि त्रिलोचन के लिए साहित्य अकादमी के पुरस्कार की घोषणा सुनकर)
आज
पूरे शहर पर धूप बिखरी है।
चहल-पहल है पूरे शहर में
और चर्चा है मेरी उस कविता की
जिसमें मैंने कभी
इसी धूप के लिए
यज्ञ किया था।
मैं तो सोचता था
उपेक्षित कर दी गई
मेरी वह धूपकामी कविता
दफ़ना दी जाएगी।
लगता है
कहीं से
हाथ लग गई है
लोगों के।
आज इतना तो ज़रूर होगा
शहर के सीलन भरे हिस्से भी
फड़फड़ा रहे होंगे पंख
धूप में सिकते।