भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आग और पानी / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=खुली आँखों में आकाश / दिविक रमेश }} म...)
मैंने कहा
- आग
आग
चिड़िया चोंच में दबा कर
पहुँच गई
जंगल
जंगल में आग लगी थी।
मैंने कहा
- पानी
जाने कहाँ गुम हो गई
झुलसे पंखों वाली चिड़िया
जंगल में आग लगी है
जंगल जल रहा है
पानी
शहर के सबसे बड़े म्यूज़ियम में
- सड़ रहा है।