भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात के ये काफ़िले अपनी सहर को जायेंगे / पूजा श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:57, 21 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात के ये काफिले अपनी सहर को जायेंगे
शाम जब होने लगेगी पंछी घर को जायेंगे

सो रहे हैं ख़त पुराने राज़ सीने में लिए
खुल गयी बेवक्त नींदें तो कहर को जायेंगे

मंजिलें ही मंजिलें हैं गर तुम्हारी आँखों में
हम भटकते ख्वाब लेके रहगुज़र को जायेंगे

बेजुबां हैं लफ्ज़ फिर भी बेईमाँ होते नहीं
उठ गए हैं दिल से तो दिल पे असर को जायेंगे

गर समंदर हम नहीं गजलों में लिक्खेंगे तो फिर
आग दीवाने बुझाने ये किधर को जायेंगे