भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ब्रोग़ल के दो बन्दर / विस्साव शिम्बोर्स्का

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:18, 5 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विस्साव शिम्बोर्स्का |अनुवादक=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सपने में मैं देखती हूँ :
अपने अन्तिम वर्ष के इम्तिहान।
खिड़की के पास ज़ंजीरों से बँधे
दो बन्दर<ref>हालैण्ड के पेण्टर पीटर ब्रोग़ल की एक पेण्टिंग (1562)</ref> बैठे हैं।
खिड़की के पार आसमान फड़फड़ा रहा है
और समुद्र नहा रहा है।

मानव-इतिहास का पर्चा है।
मैं हकलाती हूँ और हड़बड़ाती हूँ।

एक बन्दर मुझे ताकता है और वक्रता से मुस्कुराता है,
दूसरा बन्दर झपकी सी ले रहा है –
लेकिन जब सवाल देखकर मेरे अन्दर शून्य भरने लगता है
तो अपनी ज़ंजीर की हल्की सी खनक से
वह मुझे हौसला देता है।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : असद ज़ैदी

शब्दार्थ
<references/>