Last modified on 20 नवम्बर 2016, at 13:57

दर्ज़िन / मोनिका कुमार / ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 20 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह से बारिश हो रही है।
गली के उस पार रहने वाली
एक औरत को दफ़नाया जाना है।
दर्ज़िन को।
वह उँगली में शादी की अँगूठी पहनने का सपना देखती थी
लेकिन मरते वक़्त उसकी उँगली में सुई की धार से बचाने वाला अंगुश्ताना था।
सभी को लगता है यह मखौल वाली बात है।
बारिश किसी आदरणीया की तरह आसमान को धरती से रफ़ू कर रही है।
लेकिन अब उससे भी कुछ नहीं होगा।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मोनिका कुमार