Last modified on 27 नवम्बर 2016, at 15:06

अन्तिम सुबह / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़

तुम्हारे केश
जंगल में खो गए हैं,
तुम्हारे पैर छू रहे हैं मेरे पैर।

सोए हुए तुम
रात से भी बड़े लगते हो,
लेकिन तुम्हारे सपने
समा जाते हैं इस कमरे के भीतर ही।

हम जो छोटे हैं आख़िर हैं कितने बड़े !

बाहर गुज़रती है एक टैक्सी
प्रेतों से भरी।

पास ही बहने वाली नदी
                   हमेशा
बहती है उल्टी।

क्या कल का दिन होगा कुछ और ?

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’